बीजेपी पर अशोक गहलोत का तंज, 'हाकिम बदलता है, हुकम नहीं' - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Thursday, 24 January 2019

बीजेपी पर अशोक गहलोत का तंज, 'हाकिम बदलता है, हुकम नहीं'

पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्टी की सरकार की कई योजनाओं को बंद करने के लिए पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर निशाना साधा. तंज कसते हुए बुधवार को उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनहित की किसी भी पुरानी योजना को बंद नहीं करेगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि राज बदलने के साथ जनहित वाली कोई योजना बंद नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘1998 हो या 2008 जब भी हमारी सरकार बनी है हमने गत सरकार की किसी योजना को रोका नहीं, अब भी मैं आश्वासन देता हूं कि जनहित की किसी योजना को रोका नहीं जाएगा.’ जयपुर मेट्रो, बाड़मेर रिफायनरी, अंबडेकर विश्वविद्यालय सहित कई योजनाओं को बंद करने या ठंडे बस्ते में डालने के लिए पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने विपक्ष से इसका जवाब देने को कहा. उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां कहावत है कि हाकिम बदलता है, हुकम नहीं फिर ऐसा क्यों हुआ?’ इसके साथ ही उन्होंने राज्य महत्व की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मदद दिलाने में विपक्षी बीजेपी का सहयोग मांगा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपने संबोधन में कई बार पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत का नाम लिए जाने पर खुशी जताई और कहा कि काफी साल बाद शेखावत का नाम सदन में सुनाई पड़ा है.

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2CDTJn1

No comments:

Post a Comment