जमीन के अंदर बसा है शहर, रहते हैं हजारों लोग, होटल से मॉल तक सब है मौजूद - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Monday, 4 December 2023

जमीन के अंदर बसा है शहर, रहते हैं हजारों लोग, होटल से मॉल तक सब है मौजूद

Coober Pedy or Underground town: कूबर पेडी शहर, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में स्थित एक अंडरग्राउंड (जमीन में स्थित) शहर है. सही पढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का रेगिस्तान वाला इलाका, जहां पर हरियाली का नामोनिशान नहीं है, लेकिन वहां पर जमीन के अंदर दुनिया से अछूता, एक शहर फल-फूल रहा है. इस शहर को ऑस्ट्रेलिया के 'ओपल राजधानी' भी कहा जाता है, क्योंकि दुनिया का 70% ओपल यहीं से निकाला जाता है. इस शहर में जीवन जीने के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह शहर 450 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है. इसमें भूमिगत चर्च, आर्ट गैलरी, 4-सितारा होटल, लक्जरी बेडरूम के अलावा ओपल की गैलरी भी मौजूद हैं. ये ओपल क्या है...इसके बारे में हम नीचे बात करेंगे. आइए करते हैं इस रहस्यमयी दुनिया की सैर... (सभी फोटो-cooberpedy.com से लिए गए हैं.)

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/STNQYBE

No comments:

Post a Comment