यूक्रेन का जोरदार पलटवार, रूसी शहर पर ड्रोन हमलों की बौछार की, 18 लोगों की मौत - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Saturday, 30 December 2023

यूक्रेन का जोरदार पलटवार, रूसी शहर पर ड्रोन हमलों की बौछार की, 18 लोगों की मौत

Russia- Ukraine War: रूस ने कहा कि उसके बेलगोरोड शहर में हवाई हमले में 18 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर सबसे घातक हमलों में से एक में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल थे. ये हमले शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी हमलों के बाद हुए हैं, जिसमें 39 लोग मारे गए थे. उन हमलों को कीव ने युद्ध में रूस की अब तक की सबसे बड़ी मिसाइल बमबारी बताया था. यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बाद पूरे बेलगोरोड में तेज धमाकों और कारों के हॉर्न की आवाज हर जगह सुनाई दे रही थी.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/6N5jdAh

No comments:

Post a Comment