PHOTO: नहीं देखी होगी ऐसी शाही शादी, 5 दिन की वेडिंग पर खर्च डाले 4 अरब रुपए - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Monday, 27 November 2023

PHOTO: नहीं देखी होगी ऐसी शाही शादी, 5 दिन की वेडिंग पर खर्च डाले 4 अरब रुपए

Wedding Of the Century: अमेरिकी राज्य दक्षिण फ्लोरिडा के कार डिलरशिप वाली कंपनी की उधराधिकारी मैडेलाइन ब्रॉकवे की शादी इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है. लंबे समय से रहे अपने ब्यॉयफ्रेंड जैकब लाग्रोन के साथ पेरिस में 5 दिन के अपने शादी की आयोजन की है. इनके शादी की लागत 59 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4,91,55,70,250 रुपये आया है. शादी पर इतना शाही फिजूलखर्ची के बारे में सुनकर नेटीजंस न केवल हैरान हुए हैं बल्कि शॉक्ड भी हो गए हैं. आइए जानते है क्या है इस शादी में खास कि 4 अरब रुपये से भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ गए

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/MhcQ2w0

No comments:

Post a Comment