यूक्रेन से निकले 1000 भारतीय MBBS छात्रों के लिए उज्बेकिस्तान बना मददगार - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Wednesday, 15 November 2023

यूक्रेन से निकले 1000 भारतीय MBBS छात्रों के लिए उज्बेकिस्तान बना मददगार

समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जफर अमीनोव ने कहा कि जब युद्ध छिड़ गया, तो भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया और पूछा कि क्या प्रभावित छात्र स्थानांतरित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा, “हमने ऐसे छात्रों की आवश्यकताओं का मूल्यांकन किया और फिर अंततः निर्णय लिया कि उन्हें समकक्षता प्रदान करने के लिए एक सेमेस्टर पहले नामांकित करना एक व्यवहार्य विकल्प होगा. फिर हमने स्थानांतरण की सुविधा के लिए एक टीम गठित की और इन छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था भी की. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए 30 और भारतीय शिक्षकों को नियुक्त किया कि उच्चारण संबंधी कोई समस्या न हो.''

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/6CUig1l

No comments:

Post a Comment