घर में रहने से बढ़ गया है वजन तो नीम काढ़ा का करें सेवन, तेजी से घटेगी तोंद - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Monday, 27 December 2021

घर में रहने से बढ़ गया है वजन तो नीम काढ़ा का करें सेवन, तेजी से घटेगी तोंद

Neem Kadha For Weight Loss : आयुर्वेद में नीम का प्रयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है. अगर स्‍क‍िन (Skin) पर फुंसी, खुजली या किसी तरह की समस्‍या है तो आप नीम के पत्‍तों का काढ़ा बनाकर पिएं तो ये कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं. नीम के पत्‍ते से तैयार यह काढ़ा (Neem Kadha) किडनी और लीवर से जुड़ी समस्‍याओं को भी दूर करने मे सहायक है. दरअसल नीम में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं. इसके अलावा नीम के सेवन से आप वजन भी घटा सकते हैं. नीम के काढ़े का सेवन करने से मेटाबॉलिज्‍म बढ़ता है और कोलेस्‍ट्रॉल लेवल घटता है जिससे वजन भी धीरे धीरे कम (Weight Loss) होने लगता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/344hUwn

No comments:

Post a Comment