ICAI Result Declared: नतीजे जारी, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर ऐसे करें चेक - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Thursday, 24 January 2019

ICAI Result Declared: नतीजे जारी, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर ऐसे करें चेक

ICAI CA foundation, CPT, CA final result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के CA फाइनल का रिजल्ट आ गया है. इससे पहले ICAI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ICAI CA exam की डेट्स को लेकर नोटिस जारी किया था. नोटिस के मुताबिक, ICAI नवंबर 2018 में हुए CA एग्जाम्स के नतीजों का ऐलान आज यानी 23 जनवरी, 2019 को होने वाला था. अब इसके नतीजे आ गए हैं. ICAI CPT, CA Final result और CA Foundation exam रिजल्ट्स की घोषणा शाम करीब 6 बजे हुई. नतीजे icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर लॉगइन कर सकते हैं. SMS के जरिए रिजल्ट जानने के लिए, उम्मीदवारों को टाइप करना होगा, 'CAINTER (space) 06 Digit Roll No.' उदाहरण के तौर पर 'CAINTER 778900' और इसे 58888 पर भेजना होगा. कैसे देखें रिजल्ट - उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. - इसके बाद रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर PIN नंबर एंटर करना होगा. - इसके अलावा उम्मीदवार अपनी ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्टर करना होगा.

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2FRG9Qi

No comments:

Post a Comment