गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला इमारत, 5 से ज्यादा लोग मलबे में दबे - News: Today's Top News Headlines, Breaking News and Live News

Breaking

Thursday, 24 January 2019

गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला इमारत, 5 से ज्यादा लोग मलबे में दबे

गुरुग्राम में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है. उलावासा इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया. इमारत के मलबे में 5 से ज्यादा लोगों के दबे रहने की खबर है. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की 3 टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. #Haryana: Three NDRF teams rushed to the site of building collapse in Ullawas, Gurugram. More than five people are trapped after a four-storey building collapsed early morning today pic.twitter.com/42P4vlEL7i — ANI (@ANI) January 24, 2019 टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान पीड़ितों को मलबे से निकालने पर है. हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच बाद में की जाएगी. Haryana: More than five people trapped after a four-storey building collapsed in Ullawas, Gurugram, early morning today. Rescue operation underway. pic.twitter.com/Ac1B0JA4ct — ANI (@ANI) January 24, 2019 कैसे हुआ हादसा? रिपोर्ट के मुताबिक लोगों का कहना है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त इमारत में काम चल रहा था. मजदूर काम में लगे हुए थे तभी अचानक इमारत गिर पड़ी. इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पीसीआर को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई. फिलहाल एनडीआरएफ की 3 टीमें  बचाव अभियान जुटी हैं.

from Latest News देश Firstpost Hindi http://bit.ly/2CEdDhR

No comments:

Post a Comment